इंदौर।भारत में पर्यटन स्थल के नागरिक प्रबंधन के लिए इंदौर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. इंदौर जिले में पर्यटन स्थलों के प्रबंधन को लेकर बड़े स्तर पर कार्य किए गए हैं. इसके अलावा इंदौर के आसपास के पर्यटन स्थलों के रखरखाव, मौजूद जन सुविधाओं, विद्युत व्यवस्था एवं पर्यटक को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर इंदौर ने बाजी मारी है. इंदौर को पर्यटन के क्षेत्र का यह राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान सौंपा गया. इस मौके पर प्रदेश की पर्यटन एंव संस्कृति मंत्री उषा ठाुकर और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. पुरस्कार वितरण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किए गए.
बायकॉट बॉलीवुड पर बोले सुनील शेट्टी- फर्जी अकाउंट से चलती है मुहिम
इंदौर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी:इंदौर पिछले पांच साल से स्वच्छता में देशभर में नंबर 1 बना हुआ है. हाल ही में इंदौर के 49 पर्यटन स्थलों के आसपास के बाजारों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने की कोशिश जारी है. यही वजह है कि इंदौर में मध्य प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशों के पर्यटकों भी पहुंचते हैं. यहां के पर्यटक स्थलों पर दी जाने वाली सुविधाएं पर्यटकों को काफी पसंद आती है. पिछले कुछ दिनों में इंदौर आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
इंदौर को मिला राष्ट्रीय अवार्ड
मध्यप्रदेश को मिले 8 राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार:
- सिविक मैनेजमेंट ऑफ ए टूरिस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया’ (कैटेगरी ए) के लिए देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को पुरस्कार मिला है. इस कैटेगरी में प्रदेश को अब तक 7 अवॉर्ड मिल चुके है.
- 2010-11 और 2011-12 में मांडू, 2012-13 में पचमढ़ी, 2013-14 में महेश्वर, 2015-16 में खरगोन (कैटेगरी बी) और 2016-17 में ओंकारेश्वर (कैटेगरी बी) सम्मानित हो चुके हैं.
-‘स्वच्छ पर्यटन स्थान-वेस्टर्न रीजन की श्रेणी में पहली बार पुरुस्कार नगर निगम उज्जैन को मिला है.
-‘बेस्ट मेन्टेंड एंड डिसेबल्ड फ्रेंडली मॉन्यूमेंट’ के लिए शिव मंदिर भोजपुर को अवॉर्ड मिला है. इसके पहले 2017-18 में सांची स्तूप, 2014-15 में अमरकंटक मंदिर और 2013-14 में शिव मंदिर भोजपुर के लिए प्रदेश को यह सम्मान मिल चुका है.
इंदौर को मिला राष्ट्रीय अवार्ड
-‘बेस्ट एयरपोर्ट-रेस्ट ऑफ इंडिया’ के लिए देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट, इंदौर को लगातार तीसरी बार यह सम्मान मिला है.-‘एक्सलेंस इन पब्लिशिंग-हिंदी’ कैटेगरी के लिए मालवा के भित्ति चित्र को अवॉर्ड मिला है. इसके पहले 2015-16 में सिंहस्थ ब्रोशर के लिए यह सम्मान दिया गया था.-‘बेस्ट टूरिज्म प्रमोशन पब्लिसिटी मटेरियल’ के लिए भोपाल ब्रोशर को यह अवॉर्ड मिला है. इसके पहले 2017-18 में लोनली प्लेनेट पॉकेट बुक्स और 2010-11 में एमपीएसटीडीसी के कॉर्पोरेट ब्रोशर के लिए यह सम्मान मिला है.-‘बेस्ट वाइल्डलाइफ गाइड, वेस्टर्न-सेंट्रल’ के लिए पेंच टाइगर रिजर्व के गाइड श्री सुभाष भावरे को अवॉर्ड मिला है. 2017-18 में पन्ना से श्री मनोज कुमार द्विवेदी, 2016-17 में पन्ना से राधिका प्रसाद ओमरे और 2015-16 में सतपुड़ा से सईब खान को यह अवॉर्ड मिल चुका है.-‘इंक्रेडिबल इंडिया बेड एंड ब्रेकफास्ट एस्टेब्लिशमेंट्स अप्रूव्ड बाय स्टेट गर्वमेंट’ के लिए मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क स्थित गांव पटपरा के होमस्टे "कोटयार्ड हाउस" को अवॉर्ड मिला है.-प्रदेश को ‘स्वच्छ पर्यटन स्थान- वेस्टर्न रीजन’ (उज्जैन) और ‘इंक्रेडिबल इंडिया बेड एंड ब्रेकफास्ट एस्टेब्लिशमेंट अप्रूव्ड बाय स्टेट गर्वमेंट’ (कोटयार्ड हाउस "होमस्टे", मडला) कैटेगरी में पहली बार अवॉर्ड मिले हैं.-‘बेस्ट वाइल्डलाइफ गाइड’ के लिए लगातार चौथी बार मध्यप्रदेश के गाइड सम्मानित हुए हैं.