देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सीईटी निरस्त होने के चलते मेरिट के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा है, जिसकी प्रोसेस देर रात तक चल रही है.
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस साल मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में ईएमआरसी भवन और आईआईपीएस में देर रात तक काउंसलिंग की जा रही है.
DAVV में मेरिट के आधार पर हो रहा है एडमिशन, देर रात तक चल रही प्रवेश प्रक्रिया - सीईटी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सीईटी निरस्त होने के चलते मेरिट के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा है, जिसकी प्रोसेस देर रात तक चल रही है.
विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए हर साल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होता है, लेकिन इस साल सीईटी परीक्षा निरस्त होने के बाद विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर विभिन्न कोर्सों की करीब 38 सौ सीटों के लिए छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है.
विश्वविद्यालय में काउंसलिंग तीन चरणों में की जा रही है जिसमें अटेंडेंस डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन की वजह से देर रात तक समय लग रहा है. वहीं प्रवेश प्रक्रिया के लिए आने वाले छात्रों के परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के कैंटीन देर रात तक खुले रखे गए हैं.