रीवा/इंदौर। मध्यप्रदेश में अक्सर सरकार के द्वारा विकास के दावे किए जाते हैं, जहां तक की एमपी की सड़कों की बात की जाए तो सीएम शिवराज ने इसकी तुलना अमेरिका की सड़कों से की थी लेकिन स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है. मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश के कारण हालत बद से बदत्तर हैं, यहां पर कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है तो कहीं पर पानी के तेज बहाव के चलते सड़के ही बह गई. ताजा मामला रीवा जिले त्योंथर नगर परिषद और धार से सामने आया, जहां बारिश के कारण एक नालें का जलस्तर बढ़ गया और एक सड़क से पानी बह गई. इसके अलावा धार के कारम नदी पर बने डैम के ध्वस्त होने के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में डेमो के ध्वस्त होने की खबर आ रही है, जिसे लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार के विकास को भ्रष्टाचार के परिणाम बताया है. Heavy Rain in MP
जान जोखिम में डालकर रपटा पार कर रहे लोग:रीवा के त्योंथर नगर परिषद में स्थित एक सड़क तेज बारिश के कारण बह गई, जिसकी वजह से रपटे पर पानी आ गया. इस दौरान जान जोखिम में डाल कर स्कूली बच्चे रपटे को पार कर रहे हैं. पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गांव के एक नाले का जलस्तर बढ़ गया, जिससे सड़क के ऊपर से पानी बहने लगा और तेज बहाव के कारण सड़क पानी के साथ बह गई. इसी दौरान ग्रामीणों के अलावा स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे रपटे को पार करते कमरे में कैद हो गए. लोगों की मानें तो प्रशासन के द्वारा सड़क पार कर रहे लोगों को रोकने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं बनाई गई है, जिसकी वजह से लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर खतरनाक रपटे को पार करते दिखाई दे रहे हैं.