मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

खजराना गणेश मंदिर समिति ने बनाया सबसे बड़ा अन्नक्षेत्र, यहां आने वाले भक्तों को मुफ्त मिलता भोजन प्रसाद - Khajrana Ganesh Temple

खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की पहल पर सबसे बड़ा अन्नक्षेत्र बनाया गया है. मंदिर समिति ने यहां आने वाले भक्तों को दी जाने वाली भोजन प्रसादी के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है.(Khajrana Ganesh Temple indore mp

Khajrana Annakshetra Food Prasadi
खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की पहल भक्तों के लिए मुफ्त भोजन

By

Published : Apr 6, 2022, 10:11 PM IST

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की पहल पर अन्नक्षेत्र बनाया गया है. यहां आने वाले भक्तों को भगवान का प्रसाद भोजन के रूप में निशुल्क दिया जाएगा. समिति ने मंदिर में आने वाले दान और अनाज भंडार में प्राप्त होने वाले दान से यहां भोजन तैयार किया जाता है. यहां प्रतिदिन जरूरतमंद भक्तों को भोजन प्रसादी मुफ्त दी जाती है. एक अनुमान के मुताबिक यहां हर दिन 3 से 4 हजार श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं. (Khajrana Ganesh Temple indore mp)

खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की पहल भक्तों के लिए मुफ्त भोजन

मंदिर में मिलता है नि:शुल्क भोजन :खास बात यह है कि, मंदिर समिति ने भोजन के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क निर्धारण नहीं किया है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि जो भी श्रद्धा भाव से पहुंचता है. उसके लिए पाकशाला के कर्मचारी अन्नक्षेत्र में भोजन तैयार करते हैं और बिना किसी भेदभाव के यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन परोसा जाता है. मंदिर प्रशासन का दावा प्रदेश का यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां से कोई भी भूखा नहीं लौटता है.

धनराशि से होती है व्यवस्था:खजराना गणेश मंदिर में सैकड़ों दानदाता दान देते हैं. इसके अलावा इंदौर के कई दानदाता अपने जन्मदिन या किसी दूसरे शुभ अवसर पर यहां अपनी तरफ से भोजन स्पॉन्सर करते हैं. दान का यह क्रम दानदाताओं के लिए बारी-बारी से आता है. इसलिए मंदिर में भोजन प्रसादी की व्यवस्था सतत चलती है.

खजराना का अन्नक्षेत्र क्वालिटी फूड सेंटर : भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने भी खजराना गणेश मंदिर के अन्नक्षेत्र को सेफ भोग प्लेस का सर्टिफिकेट दिया है. खास बात यह है कि मंदिर समिति और नगर निगम आयुक्त ने यहां भक्तों को गुणवत्तापूर्ण और शुद्ध भोजन दिए जाने की पहल की थी. जिसके बाद एफएसएसआई की टीम ने दौरा कर मंदिर के अन्नक्षेत्र को यह सर्टिफिकेट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details