इंदौर।बाणगंगा क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. एक पक्ष कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि पहला प्रकरण संजय डोंगरे की शिकायत पर आरोपी यस जाधव और उसके पिता उज्जवल जाधव के खिलाफ दर्ज किया गया है तो वहीं दूसरा प्रकरण उज्जवल जाधव की शिकायत पर संजय ठाकरे और उसके बेटे हर्ष के खिलाफ दर्ज किया गया है.
Indore Crime कांग्रेस नेता व उसके बेटे पर रुपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट का केस दर्ज - रुपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट
इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने कांग्रेस नेता और उसके बेटे के खिलाफ रुपयों के लेनदेन में मारपीट का केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि दो पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया. Fir against Congress leader, Assault due money transaction
Indore Crime News: लोन दिलाने के नाम पर हुई ठगी, व्यापारियों ने इंदौर क्राइम ब्रांच को की शिकायत
मारपीट का आरोप :बता दें संजय ठाकरे की पत्नी इंदौर महिला कांग्रेस की पदाधिकारी है, जबकि बेटा हर्ष भी युवा कांग्रेस की टीम का नेता है. बताया जा रहा है कि उज्जवल जाधव ने संजय डगर से रुपये उधार ले रखे हैं. वह पैसा नहीं लौटा रहा है, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. संजय कहना है कि वह अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी आरोपी उज्जवल और उसके बेटे ने आकर उसके सात और उसके बेटे के साथ मारपीट की. वहीं अब इस मामले में एससी-एसटी के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. Fir against Congress leader, Assault due money transaction