इंदौर।शहर में एक हैवान पिता ने अपनी सगी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी. लसूड़िया पुलिस थाना क्षेत्र का यह मामला है. यहां एक कलयुगी बाप जिस पर अपनी भांजी की हत्या का भी आरोप है ने बेटी से रेप की कोशिश की. आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि आरोपी बेटी को घुमाने के बहाने उसे घर से बाहर लेकर गया. लौटते समय सुनसान इलाके में उसका गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया. जब बेटी घर नहीं पहुंची तो मां ने खोजबीन शुरू की. सुनसान इलाके में पेड़ के नीचे लड़की अचेत अवस्था में मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टर्स ने मॉत घोषित कर दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी बाप फरार हो गया था. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी मामले की जांच में शुरु हुई. लसूड़िया पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शिप्रा थाना पुलिस को सौंप दी.
सूनसान इलाके में गला घोटा: पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता जलगांव महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया में अपनी बेटी को मौत के घाट उतारने वाला दरिंदे को मंंगलवार रात पुलिस जलगांव से लेकर आई. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह गिड़गिड़ाने लगा. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि "बेटी फोन पर किसी से बात करती थी. मना करने के बाद भी नहीं मान रही थी. जबकि उसकी सगाई कर दी गई थी. आरोपी का कहना है कि जब उसने बात नहीं मानी तो उसे घुमाने के बहाने खजराना ले गया. लौटते वक्त सुनसान इलाके में ले जाकर इस पूरे घटना को अंजाम दिया".( indore police arrested Accused father )