इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों ने एक बार फिर कंपनी के निजीकरण के विरोध में लामबंद हो गए हैं. वहीं आज कर्मचारियों ने इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया, और निजी करण को गलत ठहराते हुए इसका विरोध किया.
विद्युत वितरण कंपनी के निजीकरण को लेकर हमेशा प्रदेश में माहौल बनता रहा है अतः एक बार फिर विद्युत वितरण कंपनी के निजीकरण होने के बाद, जब अधिकारी और कर्मचारियों तक सूचना पहुंची तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. अतः इसी कड़ी में आज इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय के बाहर अधिकारी और कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों से कोरोना गाइड लाइन को लेकर पूछा गया, तो उनका कहना था कि 100 लोगों की अनुमति लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन जिस तरह से अधिकारियों के द्वारा निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है, उसमें कोरोना गाइडलाइन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वही कोरोना वायरस को लेकर जो सोशल डिस्टेंस का नियम है वह यहां पर दरकिनार होता नजर आया, अधिकारी सिर्फ गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रदर्शन की बात करते रहे.
इसी के साथ जब विद्युत वितरण कंपनी के प्रदर्शन कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों से पूछा गया कि, उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो किस तरह से प्रदर्शन किया जाएगा. जहा कर्मचारियों का कहना था कि आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा इस दौरान काम बंद हड़ताल भी की जाएगी. वही ब्लैकआउट को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि, यदि प्रदर्शन के दौरान किसी क्षेत्र की लाइट बंद हो गई तो उसे सुधारने के लिए कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं जाएगा. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि निजीकरण के विरोध में अधिकारी और कर्मचारी ब्लैकआउट की चेतावनी भी दे चुके हैं.