मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

डीआरआई ने गुटखा कारोबारी को कोर्ट में किया पेश, एमवाय हॉस्पिटल में कराया गया मेडिकल - गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी

करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम मेडिकल के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां से मेडिकल के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. पढ़िए पूरी खबर...

DRI presented gutkha businessman in court
गुटखा कारोबारी कोर्ट में किया पेश

By

Published : Jun 19, 2020, 2:33 AM IST

इंदौर।पिछले दिनों डीआरआई की गिरफ्त में आए गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को डीआरआई एमवाय हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए लेकर आई, जहां मेडिकल के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. डीआरआई की टीम ने पिछले दिनों गुटखा कारोबारियों के यहां छापामार कार्रवाई की थी. उस पूरे ही मामले में गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को डीआरआई की टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद महाराष्ट्र से उसे इंदौर लाया गया था, इसी कारण उसका मेडिकल कराने के बाद उसे उसे कोर्ट में पेश किया गया.

डीआरआई ने गुटखा कारोबारी को कोर्ट में किया पेश

पिछले दिनों डीआरआई की टीम ने इंदौर के गुटखा कारोबारी संजय माटा व संदीप माटा के यहां कार्रवाई को अंजाम दिया था. कार्रवाई के दौरान गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी पर भी डीआरआई की टीम ने शिकंजा कसा, जिसके बाद तकरीबन आधा दर्जन से अधिक टीमों ने उसके कई ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें कई तरह की अनियमितताएं व टेक्स चोरी की बात सामने आई थी.

डीआरआई की टीम लगातार गुटखा कारोबारियों पर नकेल कस जा रही है और इसी कड़ी में इंदौर के गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी पर भी शिकंजा कसा गया है. डीआरआई की कार्रवाई में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद से ही गुटखा कारोबारी फरार चल रहा था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद डीआरआई लगातार पूछताछ कर रही है, जिससे आने वाले समय में कई और खुलासे भी हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details