मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP उपचुनाव: शुरुआती रुझानों से बीजेपी उत्साहित, किया बड़ी जीत का दावा - Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia

सांवेर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरु हो चुकी है. बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने पार्टी उम्मीदवार की जीत का दावा करते हुए कहा है कि, तुलसी सिलावट 15 से 20 हजार मतों से जीत दर्ज करेंगे.

BJP District President
बीजेपी जिलाध्यक्ष

By

Published : Nov 10, 2020, 9:33 AM IST

इंदौर।सांवेर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरु हो चुकी है. बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने पार्टी उम्मीदवार की जीत का दावा करते हुए कहा है कि, तुलसी सिलावट 15 से 20 हजार मतों से जीत दर्ज करेंगे. अब जबकि मतगणना शुरु हो हो है, तो दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने यहां अपने चुनावी मैनेजमेंट के आधार पर दावा किया है कि, भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट विजयी होंगे.

मतगणना शुरु होते ही बीजेपी ने किया जीत का दावा

नेहरू स्टेडियम के हॉल में मतगणना

नेहरू स्टेडियम के दो हाल में मतों की गणना का कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक हाल में 7-7 टेबल रखी गई है. हर एक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. इसी तरह से एक टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कुल 14 टेबल पर 42 मतगणना कर्मी तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details