मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कंप्यूटर बाबा की साध्वी को नसीहत, 'जुबान संभालकर बोलें' प्रज्ञा ठाकुर - मध्यप्रदेश हिन्दी न्यूज

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कंप्यूटर बाबा ने तीखी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि साध्वी के इस बयान से पूरा संत समाज का अपमान हुआ है. वे जुबान संभालकर बयान दिया करे. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि वह पीएम मोदी से अपील करते है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को पद से हटाया जाए.

कंप्यूटर बाबा

By

Published : Aug 26, 2019, 6:32 PM IST

इंदौर। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के 'मारक शक्ति' वाले बयान पर कंप्यूटर बाबा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि साध्वी को जुबान संभालकर बोलना चाहिए. इस तरह के बयानों से वह पूरे संत समाज का अपमान कर रही हैं. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि वह पीएम मोदी से अपील करते हैं कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को पद से हटाकर किसी योग्य व्यक्ति को सांसद बनायें.

कंप्यूटर बाबा की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को नसीहत, 'जुबान संभालकर बोले'

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मानसिक संतुलन खो चुकी है, जिसके चलते वह आये दिन इस तरह के विवादित बयान देती रहती हैं. एक तरफ पीएम मोदी अंतरिक्ष में जाने की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के सांसद सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि वह साध्वी के इस बयान पर पूरे संत समाज की एक बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें पद से हटाने की मांग करेंगे.

नदी न्यास अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने कहा कि अरुण जेटली और बाबूलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में इस तरह का बयान शोभा नहीं देता है. एक बात तो तय है कि चाहे साध्वी के पहले के बयान हों या फिर ये बयान, इतना तय है कि वे इस तरह के बयान जानबूझकर देती हैं.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद से बीजेपी के नेता जहां उनके इस बयान को निजी बता रहे हैं तो कांग्रेस सहित विपक्ष के तमाम नेता साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साध रहे हैं. अब देखना होगा की बीजेपी उनके इस बायन पर क्या एक्शन लेती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details