मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

वाणिज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह ने व्यापारियों से की मुलाकात, पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग - बृजेंद्र सिंह राठौर

वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने केंद्र सरकार से जीएसटी को और सरल बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी में शामिल किया जाए. मंत्री बृजेंद्र सिंह इंदौर में मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.

brijendra singh rathore
बृजेंद्र सिंह राठौर, वाणिज्यकर मंत्री

By

Published : Jan 23, 2020, 6:14 PM IST

इंदौर। प्रदेश के वाणिज्य कर और आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर इंदौर में मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक का आयोजन जीएसटी प्रक्रिया में तत्काल राहत देने के लिए किया था. मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बैठक के बाद कहा कि, जीएसटी में सरलीकरण और राहत देने की जरुरत है.

वाणिज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह ने व्यापारियों से की मुलाकात

मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि, पेट्रोल और डीजल को भी केंद्र सरकार जीएसटी में शामिल करें. शराब दुकानों के मामले में मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि 'हम नई शराब दुकानें नहीं खोल रहे हैं, बल्कि जहां ब्लैक में शराब बिकती है वहां पर उपदुकानें खोली जाएगी'. बैठक में व्यापारियों और उद्योगपतियों ने अपने-अपने सुझाव दिए, इन सुझाव को वाणिज्य मंत्री अब जीएसटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया के सामने रखेंगे.

'ब्यावरा की घटना को गलत तरीके से पेश किया गया'
राजगढ़ के ब्यावरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और कलेक्टर के बीच हुए विवाद पर मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि, 'इस मामले में बीजेपी नेताओं के बयानों की उन्हें पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन कानून अपना काम करता है. अगर राजनेताओं ने कुछ गलत किया है तो उन पर कार्रवाई करने का काम प्रशासनिक अधिकारियों का है. लेकिन इस तरह के मामलों में प्रशासनिक अधिकारियों को भी संयम बरतने की जरूरत है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details