इंदौर। शहर के लोगों को राहत दिलाने के लिए इंदौर जिला प्रशासन ने अब नो पार्किंग से परेशान लोगों को यस पार्किंग की सुविधा देने का फैसला किया है. इस अभियान के चलते अब आम लोगों को राजवाड़ा के आसपास सिटीजन फ्रेंडली पार्किंग व्यवस्था की तैयारी की जा रही है. जिसके तहत शहर वासियों को बेहतर पार्किंग की सुविधा मौके पर ही मुहैया कराई जाएगी और लोगों को परेशानियों का सामना भी न करने पड़े.
इंदौर में बड़ी संख्या में वाहनों के होने के कारण पार्किंग के स्थान बिल्कुल सीमित हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने विदेशों में लागू सिटीजन फ्रेंडली पार्किंग की व्यवस्था लागू करने का निर्णय इंदौर में भी लिया है. माना जा रहा है इस व्यवस्था से इंदौर वासियों की ट्रैफिक की समस्या कम होगी. इसके अलावा पूर्व से निर्धारित पार्किंग स्थलों का भी उपयोग हो सकेगा, जिला प्रशासन के इस्लाम को लेकर माना जा रहा है कि जल्दी शहर में वाहन चालकों को टैग मुहैया कराए जाएंगे जिससे 6 महीने या साल भर का पार्किंग शुल्क एक साथ लिया जा सकेगा.