मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Cheetah Project: नामिबियाई मेहमानों का आना MP के लिए बड़ी उपलब्धि, पर्यटन को बढ़ावा देगी चीता परियोजना- सीएम चौहान - CM Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि, कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में चीतों का फिर से आगमन राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और हवाई संपर्क के विस्तार में भी मदद करेगा. (Cheetah project MP) (tourism in Madhya Pradesh) (CM Shivraj Singh Chouhan) (Kuno National Park)

Cheetah Project MP
पर्यटन को बढ़ावा देगी चीता परियोजना

By

Published : Oct 5, 2022, 7:11 AM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि कुनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाने की योजना प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में और हवाई संपर्क के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगी. मुख्यमंत्री इंदौर को ग्वालियर और जबलपुर से जोड़ने वाली दो नई उड़ानें शुरू करने के समारोह में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो लिंक के जरिए उड़ाने शुरू कीं. चौहान ने यह भी बताया कि इंदौर के पड़ोसी देवास जिले में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा प्रस्तावित किया गया है और परियोजना की लिए भूमि पहले ही निर्धारित की जा चुकी है.(Cheetah project MP) (tourism in Madhya Pradesh) (CM Shivraj Singh Chouhan) (Kuno National Park)

पर्यटन के विकास में सहायक:सीएम ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गत 17 सितम्बर को कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में दूसरे महाद्वीप से लाए गए चीतों को छोड़ने का शुभ कार्य कर चुके हैं. चौहान के अनुसार पर्यटन विकास में इसका विशेष महत्व है तथा मध्यप्रदेश टाइगर और लेपर्ड स्टेट बनने के बाद चीता स्टेट भी बन गया है. मेरा मानना है कि यह मध्य़प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार पर्यटन के विकास में सहायक होगा."

Kuno National Park: चीतों के दीदार का इंतजार होगा खत्म, इस दिन से सरकार खोलने जा रही है कूनो नेशनल पार्क के गेट

हवाई पट्टियों के विस्तार पर काम जारी: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उज्जैन और रीवा में मौजूदा हवाई पट्टियों के विस्तार पर काम कर रही है. इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केएनपी में चीतों को फिर से लाना राज्य के लिए एक विशेष उपलब्धि है. उन्होंने मध्य प्रदेश के विकास के लिए चौहान की प्रशंसा की और कहा कि पहली बार राज्य के तीन महत्वपूर्ण शहरों को एक ही दिन में हवाई सेवाओं से जोड़ा गया, जो एक अनूठी उपलब्धि है.(Cheetah project MP) (tourism in Madhya Pradesh) (CM Shivraj Singh Chouhan) (Kuno National Park)

ABOUT THE AUTHOR

...view details