इंदौर।बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक दिन पहले 100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. कहा जा रहा है कि, इंदौर में रेड जोन होने के बाद भी कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई, जिसमें सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान नहीं रखा गया. बैठक का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं.
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की कार्यकर्ताओं से साथ की गई बैठक की होगी जांच - आकाश विजयवर्गीय की मीटिंग की होगी जांच
इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय पर 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने का मामला सामने आया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि, मीटिंग के दौरान बैठक में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान नहीं रखा गया. प्रशासन ने पूरे मामले में जांच की बात कही है.
इंदौर तीन विधानसभा सीट से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ एक कमरे में बैठक की थी. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. इस बैठक का वीडियो वायरल हुआ, तो कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, बीजेपी के जनप्रतिनिधि लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वो भी तब जब इंदौर रेड जोन में है. जिसके खिलाफ अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, किसी को भी इस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करने की अनुमति नहीं है. लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया है तो पूरे मामले की जांच होगी. इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि, पुलिस पूरी तत्परता से शहर की सुरक्षा में जुटी है. जहां भी लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है वहां जांच की जा रही है. वही इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि, उन्हें पूरे मामले की प्रशासन जांच करा रहा है. उन्होंने सभी से लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की अपील की है. बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय इससे पहले भी निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने के बाद चर्चाओं में आए थे जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.