मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी ने किया पूर्व सैनिकों का सम्मान, पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - BSF

बीजेपी ने इंदौर में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.

सैनिक सम्मान समारोह

By

Published : Mar 3, 2019, 11:42 PM IST

इंदौर। रविवार को बीजेपी ने सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में तीनों सेना के पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया गया था. यहां पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई, फिर सैनिकों का सम्मान किया गया.

बीजेपी ने सैनिक सम्मान समारोह आयोजित कर भारत के लिए जंग लड़ने वाले सैनिकों और उनके परिजनों का सम्मान किया. इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर एससी वर्मा और बीएसएफ के पूर्व आईजी एमजिया उल्लाह मौजूद रहे. साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

सैनिक सम्मान समारोह

इस कार्यक्रम के दौरान सैन्य अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में भारतीय सेना के जवानों के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी जमकर तारीफ की. वहीं, इस ओर भी इशारा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को ही चुनना है. इस कार्यक्रम को प्रदेश सरकार के सैनिक सम्मान कार्यक्रम के मुकाबले में देखा जा रहा है, लेकिन बीजेपी के पदाधिकारियों का कहना है कि यह कार्यक्रम जनवरी महीने में ही तय हो चुका था. यह कार्यक्रम बीजेपी के सैन्य प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details