मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर की स्वच्छता के कायल हुए बिहार के डिप्टी CM, कहा- नहीं दिखा धूल का एक भी कण - सुशील मोदी ने की इंदौर की तारीफ

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इंदौर का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जहां धूल का एक कण तक न मिले वो शहर वाकई स्वच्छता के मामले में अव्वल आएगा ही.

sushil modi
सुशील मोदी

By

Published : Feb 18, 2020, 9:23 PM IST

इंदौर। निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्वच्छता के मामले में इंदौर की खूब तारीफ की. उन्होंने इंदौर नगर निगम के अधिकारियों से स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के मामले में वाकई नजीर पेश की है, यहां धूल का एक कण तक नहीं है.

सुशील मोदी ने की इंदौर की तारीफ

सुशील मोदी ने इंदौर में स्वच्छता को लेकर किए गए कामों की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर नगर-निगम जो काम कर रहा है, वह सराहनीय है. मोदी ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा उठाना और फिर उसे बिना प्रदूषण के नष्ट करना मेहनत का काम है, लेकिन इंदौर ने इसे पूरा करके दिखाया है.

इंदौर की ये तकनीक हर शहर को अपनानी चाहिए, उन्होंने कहा कि रास्ते में धूल का एक कण तक नहीं मिला, जो बताता है कि इंदौर क्यों स्वच्छता में नंबर वन बन रहा है. देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा इंदौर तीन बार हासिल कर चुका है और इस बार स्वच्छता का चौका लगाने को आतुर है. सुशील मोदी के साथ गुड़गांव की मेयर भी मौजूद रहीं, उन्होंने भी इंदौर की जमकर तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details