इंदौर।पिछले पांच वर्षों में शहर ने स्वच्छता के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यानी आज एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ करने जा रहे हैं. ऐसे में इंदौर के ही एक कलाकार ने वेस्ट मटेरियल से पीएम मोदी की स्क्रैप आर्ट से एक तस्वीर बनाई है. युवक ने पीएम मोदी को अपना आईकॉन मानते हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी को दिखाने की गुहार भी लगाई है.
नायाब कलाकृतियों की रचना
सुदामा नगर निवासी आर्टिस्ट सुनील व्यास ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत के दौर से ही अपनी कला में वेस्ट मटेरियल का उपयोग करते हुए स्क्रैप आर्ट बनाने की शुरुआत की थी. हर अनुपयोगी सामान को अपनी कलाकृति के हिसाब से ढाल लेने के बाद उसके बखूबी उपयोग की अद्भुत क्षमता वाले सुनील व्यास ने जब कलाकृतियां बनाना शुरू की तो देखने वाले भी आश्चर्य में पड़ गए. उन्होंने पेपर की कटिंग से देश की महान विभूतियों की तस्वीरें बनाने के साथ लकड़ी और घर से निकलने वाले अनुपयोगी सामान से तरह-तरह की वुडन आर्ट और नायाब कलाकृतियों की रचना कर दी.
लकड़ियों और लोहे की जाली से दुर्लभ स्क्रैप बनाया
सुनील व्यास ने लकड़ियों और पेड़ की जड़ समेत लोहे की जाली और अन्य सामग्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दुर्लभ स्क्रैप आर्ट तैयार किया है. दूर से देखने पर यह अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि किस सामग्री से बना है. हालांकि करीब से देखने पर पता चलता है कि जिन चीजों को हम अनुपयोगी समझकर फेंक देते हैं, उनसे इतना अच्छा स्क्रैप आर्ट बनाया जा सकता है.