इंदौर।आंगनबाड़ियों (Mama Ki Aaganwadi) के लिए हाथ ठेला लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर की सड़कों पर उतरे. शहर के लोगों और दानदाताओं ने खिलौने शैक्षणिक सामग्री के अलावा टीवी, फ्रिज, कूलर, बर्तन आदि का ढेर लगा दिया. महज 800 मीटर की दूरी तय कर पाए मुख्यमंत्री को लोगों ने 8:50 करोड़ रुपए के चेक भी सौंप दिए. इससे गदगद मुख्यमंत्री ने कहा इंदौर दानवीरों का शहर है. यहां के नागरिक सहयोग करते हैं तो छप्पर फाड़कर करते हैं.
सामग्री से भर गए कई ट्रक, गाड़ियां:मुख्यमंत्री इंदौर में आंगनबाड़ियों के लिए भोपाल की तर्ज पर हाथ ठेला लेकर खिलौने एकत्र करने लोधीपुरा से शीतला माता बाजार तक निकले थे. इस दौरान मुख्यमंत्री का लोगों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया. वहीं लोगों ने इतनी बड़ी मात्रा में दान किया कि देखते ही देखते कई ट्रक और गाड़ियां शैक्षणिक सामग्री के अलावा कई वस्तुओं से भर गईं. एक अन्य दानदाता विनोद अग्रवाल ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 51 लाख रुपयों का चेक आंगनबाड़ियों की सहायता राशि के रूप में मुख्यमंत्री को सौंपा.