मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जानलेवा हमला कर ट्रक मालिक से लूटे 25 हजार, पुलिसकर्मियों पर मिलीभगत का आरोप - ट्रक मालिक पर जानेलवा हमला

एक बदमाश ने चंदन नगर थाना क्षेत्र में ट्रक मालिक को चाकू मार के घायल कर उसके पास रखे पैसे और मोबाइल लूट कर फरार हो गए . फरियादि कि रोपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.

फारूक, घायल

By

Published : Aug 2, 2019, 4:00 AM IST

इंदौर। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बीते दिन एक बदमाश ने ट्रक मालिक पर चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं बदमशा ट्रक मालिक का मोबाइल और 25 हजार की नगदी छीनकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद फरियादी ने चंदन नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है, जिस पर पुलिस आरोपी की तालश में जुट गयी है.

फरियादी कि रिपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.

ट्रक मालिक फारूक के साथ उस वक्त लूट की गयी, जब वह चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित गड़रिया कॉलोनी में अपने घर के बाहर खड़ा था. बताया जा रहा है कि लुटेरा पड़ोस में ही रहने वाला संदीप काला है. जो अवैध वसूली करता था.

जब ट्रक मालिक ने अवैध वसूली देने से मना किया तो बदमाश ने चाकू से हमला किया और मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गया. चंदन नगर थाना क्षेत्र में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिखता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details