ग्वालियर।सोशल मीडिया पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक की शिकायत कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं ने पुलिस से की है. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
प्रियंका गांधी के खिलाफ युवक ने सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने दर्ज किया मामला - प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग
ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक युवक ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में युवक की शिकायत करते हुए मामला दर्ज करवाया है.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आईटी और सोशल मीडिया के सचिव राहुल बाथम ने फेसबुक प्रोफाइल पर एनआरसी को लेकर एक फोटो पोस्ट किया था. जिस पर लिखा हुआ था कि "कांग्रेस शासित किसी भी प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं होगा-प्रियंका गांधी" इस पोस्ट पर सूरज बाथम नाम के एक युवक ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कमेंट किया है.
जिसके बाद राहुल बाथम अपनी टीम के साथ एसपी कार्यालय जा पहुंचे. जहां युवक के कमेंट पर एसपी से शिकायत की है. एसपी ने तत्काल प्रभाव से क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने का आदेश दिया. जिस पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवक की तलाश कर जांच शुरू कर दी है.