ग्वालियर। ग्वालियर में दिन दहाड़े़ एक युवक को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें बाइक पर सवार एक युवक को दूसरे युवक ने गोली मार दी. घटना में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि वारदात के बाद से सभी युवक मौके से भाग निकले.
ग्वालियर में दिन दहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, आरोपी फरार, देखिए घटना का वीडियो - ग्वालियर
ग्वालियर में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां एक बाइक सवार एक युवक को दूसरे युवक ने गोली मार दी. घटना में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए.
युवक की हत्या
मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना अंतर्गत दाना ओली क्षैत्र के फौजदारों के मोहल्ले का है. जहां दोपहर के वक्त अक्कू शर्मा खेमरिया ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अक्कू के भतीजे का अज्ञात बाइक सवाल दो युवकों से स्मैक पर विवाद हुआ था. जब अक्कू के भतीजे ने उसे यह बात बताई तो उसने बाइक सवार युवक पर अपनी लाईसेंसी बंदूक से फायर कर दिया.