ग्वालियर। लोग शादी को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए कुछ अलग तरीके अपनाते रहते हैं. कोई धमाकेदार एंट्री लेना चाहता है तो कोई शादी का कार्ड अलग अंदाज में छपवा रहा है. कुछ ऐसा ही किया है ग्वालियर में कांग्रेस के पूर्व विधायक फूलसिंह बरैया ने भी. उन्होंने अपनी बेटी की शादी के कार्ड में भारत के संविधान को बचाने का संदेश लिखवाया है. शादी का यह अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देश के 140 करोड़ नागरिकों का हक बचाना है: कार्ड पर आगे लिखा है भारत के 140 करोड़ नागरिकों का हक,अधिकार बचाना है तभी भारत देश बचेगा. ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े दलित नेता फूल सिंह बरैया ने बताया कि शादी में बारातियों को भेंट के रूप में एक-एक संविधान की कॉपी दी जाएगी. इसका उद्देश्य है कि सभी लोगों को संविधान बचाने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने लगभग संविधान की चार सौ कॉपी छपवा ली है. शादी 11 अप्रैल को ग्वालियर से है. इसके साथ ही कार्ड पर गिफ्ट न लाने की बात भी लिखी है- " गिरफ्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा".