ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से एक सिटी सेंटर में बैंक के बाहर एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुनीम से हुए सनसनीखेज लूट करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इनका अन्य फरार एक साथी की पुलिस तलाश कर रही है.
दरअसल, जून 2017 में ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में एचडीएफसी बैंक के बाहर निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुनीम लखन शर्मा के साथ कट्टे की नोक पर लूट हुई थी. जिसमें 10 लाख से ज्यादा की रकम लूटी गई थी. बाइक सवार दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था जबकि एक बदमाश ने रैकी की थी. पुलिस ने नदी पार टाल क्षेत्र में देखे जाने की सूचना पर इस लूट के दो आरोपी वीरू राणा और राहुल इंदौलिया को गिरफ्तार कर लिया.