ग्वालियर।देश के जाने माने पर्यटन संस्थानों में से एक ग्वालियर के भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान यानी (IITTM) में 15 दिन के संकल्प पर्व का रविवार को शुभारंभ किया गया. आने वाले 15 दिनों में संस्थान के अलावा संस्थान में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी अपने घरों पर भी पेड़ लगाएंगे और उन्हें संरक्षित भी करेंगे. प्रकृति के साथ हुए खिलवाड़ की भरपाई के मकसद से यह कार्यक्रम देश के सभी पांचों संस्थानों में शुरू किया गया है.
IITTM के पांचों संस्थानों में चलेगा कार्यक्रम
पर्यटन मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी आईआईटीटीएम ग्वालियर, गोवा, नेल्लोर, नोएडा और भुवनेश्वर में 15 दिन का संकल्प पर्व रविवार से शुरू किया गया है. इस संकल्प पर्व में संस्थान परिसर में 15 दिन तक पौधारोपण किया जाएगा और जनप्रतिनिधियों के अलावा समाजसेवी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को इसमें बुलाया जाएगा, ताकि लोगों के बीच प्रकृति को बचाने का एक महत्वपूर्ण संदेश जा सके. रविवार को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
पौधारोपण कर मंत्रालय में भेजनी होगी फोटो
सांसद ने पौधरोपण को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि जिस तरह से प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया गया है, उसकी भरपाई भी हमें करनी होगी. संकल्प पर्व में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ना सिर्फ परिसर में पौधरोपण करना होगा. बल्कि अपने घरों में भी उन्हें पौधारोपण करके उन्हें संरक्षित करना होगा और इसकी फोटो खींचकर पर्यटन मंत्रालय को भेजना होगी. संस्थान के निदेशक ने बताया कि यह 1 दिन चलने वाला कार्यक्रम नहीं है, बल्कि 15 दिन तक ऐसा करना है. ताकि लोगों के दिलों में स्थाई रूप से प्रकृति के प्रति जागरूकता लाई जा सके.