मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर: तीन भाइयों ने पीट- पीटकर महिला को उतारा मौत के घाट, ये है पूरा मामला - महिला की हत्या

ग्वालियर में घर के बाहर पटाखे जलाने का विरोध करने पर पड़ोस में रहने वाले तीन भाइयों ने मिलकर महिला की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. गंभीर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

Gwalior
महिला की हत्या

By

Published : Sep 29, 2020, 10:24 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर में घर के बाहर पटाखे जलाने का विरोध करना एक महिला को महंगा पड़ गया. पड़ोस में रहने वाले तीन भाइयों ने मिलकर महिला की लाठी-डंडों से पीट दिया. गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

महिला की हत्या

दअरसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम हेमलता अपने कमरे में बैठी थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले राजू कुशवाह, रवि कुशवाह और कल्ली कुशवाह तीनों भाई महिला के दरवाजे पर पटाखे चलाने लगे. इस दौरान महिला के द्वारा कई बार मना करने पर भी वो लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो तीनों भाई महिला से विवाद करने लगे, इस दौरान लाठी-डंडे से महिला पर हमला कर दिया. महिला की मौत की खबर लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. तीनों आरोपी फरार हो गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details