ग्वालियर। जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों से संख्या 16 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 6 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं और बाकी 10 मरीज अस्पताल में भर्ती है. लेकिन इनमें से 3 मरीज ऐसे हैं जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं, ना ही उन्हें कोई परेशानी है. ये तीनों मरीज सामान्य दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में पड़ गया है.
जयारोग्य अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर का कहना है कि ऐसे मरीज को एसिंटोमैट्रिक कैरियर पेशेंट कहते हैं. इन मरीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. ऐसे मरीज दूसरे मरीजों को कोरोना वायरस फैलाने में सबसे सहायक होते हैं. अब सवाल इस बात का है कि अगर ऐसे मरीज निकलते है तो ये प्रशासन और स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.