मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस बदल रहा है अपना स्वभाव, 3 मरीजों में नहीं दिखाई दे रहे लक्षण - Corona positive of bini symptoms

ग्वालियर में 3 मरीज ऐसे हैं जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं, ना ही उन्हें कोई परेशानी है. यह तीनों मरीज सामान्य दिखाई दे रहे हैं. जिसेके बाद स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में पड़ गया है.

symptoms not seen in corona patients in Gwalior
कोरोना बदल रहा है अपना स्वभाव

By

Published : May 7, 2020, 2:13 PM IST

ग्वालियर। जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों से संख्या 16 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 6 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं और बाकी 10 मरीज अस्पताल में भर्ती है. लेकिन इनमें से 3 मरीज ऐसे हैं जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं, ना ही उन्हें कोई परेशानी है. ये तीनों मरीज सामान्य दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में पड़ गया है.

कोरोना बदल रहा है अपना स्वभाव

जयारोग्य अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर का कहना है कि ऐसे मरीज को एसिंटोमैट्रिक कैरियर पेशेंट कहते हैं. इन मरीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. ऐसे मरीज दूसरे मरीजों को कोरोना वायरस फैलाने में सबसे सहायक होते हैं. अब सवाल इस बात का है कि अगर ऐसे मरीज निकलते है तो ये प्रशासन और स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

मरीजों में नहीं दिखाए दिए लक्षण

ग्वालियर जिले में कोरोना के 3 मरीज अभी जिला अस्पताल में भर्ती है, जिनमें पहला मरीज डबरा के पिछोर से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इसी जब क्वॉरेंटाइन किया गया था तो उसमें कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे और ना ही अभी भी कोई लक्षण दिखाई दे रहे है. दूसरा मरीज बहुड़ापुर के कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिस पर भी कोई लक्षण सामने नहीं आये है. वहीं तीसरा मरीज सिल्वर स्टेट मल्टी में रहने वाली है जो 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. लेकिन उसे कोई परेशानी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details