ग्वालियर।सियासत और क्रिकेट दोनों ही अनियमितात से भरे खेल हैं. जहां कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. इन दिनों ग्वालियर चंबल की राजनीति में कुछ ऐसा ही चल रहा है. जहां विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस के नाराज नेता अब घर वापसी में जुटे हैं. इन नेताओं की घर वापसी से ग्वालियर चंबल में बीजेपी नेताओं की परेशानी बढ़ गई है.
बीजेपी के नेताओं का मानना था कि कांग्रेस के इन बागी नेताओं की बगावत से कांग्रेस को नुकसान होगा, लेकिन कांग्रेस के झंडाबरदारों ने सियासी समर में ऐसा जाल बुना कि एक-एक करके कांग्रेस के बागी अब घर वापसी कर रहे हैं. चौधरी राकेश सिंह, साहब सिंह गुर्जर, वृंदावन सिकरवार उनके बेटे मानवेंद्र सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज पार्टी में वापसी कर चुके हैं.