ग्वालियर। शिवरात्रि के मौके पर कमलनाथ सरकार के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अनोखा रूप देखने को मिला. वो अपने घर से लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर भगवान शंकर की रियासत कालीन कोटेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वो ग्वालियर के लोगों के विकास और बेहतरी के लिए बाबा भोलेनाथ के दरबार में पहुंचे हैं. ग्वालियर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. जब उनसे पूछा गया कि वो वीआईपी दर्शन करने क्यों नहीं पहुंचे, इस पर मंत्री ने कहा कि पहले वो एक आम इंसान हैं, इसलिए उनके लिए कोई वीआईपी कल्चर मायने नहीं रखता.