मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोलेनाथ की भक्ति में डूबे मंत्री प्रद्युम्न तोमर, ETV भारत से बोले- मंत्री से पहले आम इंसान हूं - शंकर मंदिर पहुंचे प्रद्युमन सिंह तोमर

खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर में भगवान शंकर के दर्शन करने पहुंचे. खास बात ये थी की मंत्री किसी तामझाम और वीआईपी की तरह नहीं बल्कि एक आम इंसान की तरह लाइन में लगकर भोलेनाथ के दर्शन किए.

pradyuman singh tomar
प्रद्युमन सिंह तोमर

By

Published : Feb 21, 2020, 5:16 PM IST

ग्वालियर। शिवरात्रि के मौके पर कमलनाथ सरकार के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अनोखा रूप देखने को मिला. वो अपने घर से लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर भगवान शंकर की रियासत कालीन कोटेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

प्रद्युमन सिंह तोमर, खाद्य मंत्री

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वो ग्वालियर के लोगों के विकास और बेहतरी के लिए बाबा भोलेनाथ के दरबार में पहुंचे हैं. ग्वालियर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. जब उनसे पूछा गया कि वो वीआईपी दर्शन करने क्यों नहीं पहुंचे, इस पर मंत्री ने कहा कि पहले वो एक आम इंसान हैं, इसलिए उनके लिए कोई वीआईपी कल्चर मायने नहीं रखता.

खुशहाल ग्वालियर की कामना

भगवान कोटेश्वर के दर्शन के लिए मंत्री लंबे समय तक लाइन में लगे रहे, उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर और क्षेत्र के विकास के लिए वो हर काम करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ग्वालियर की जनता के लिए वो भगवान शंकर से प्रार्थना करेंगे, ग्वालियर खुशहाल रहें.

ग्वालियर के ऐतिहासिक कोटेश्वर शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर मेला लगता है. दूर-दूर से इस मंदिर में शिव जी के दर्शन करने के लिए लोग यहां आते हैं. इसी कड़ी में आम भक्तों की तरह कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने घर से पैदल चलकर दर्शन करने के लिए पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details