ग्वालियर। कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के मध्य प्रदेश में होने वाले दौरे पर सवाल उठाए है. जिस पर सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में क्या किया पहले इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए.
कांग्रेस पर प्रद्युम्न सिंह तोमर का पलटवार, 15 महीने का हिसाब दे कमलनाथ - प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी से सवाल पूछने से पहले अपने 15 महीनों के काम का हिसाब देने चाहिए.
मंत्री ने कहा कि फायदा ज्योतिरादित्य सिंधिया का नहीं था उसमें फायदा कमलनाथजी का था. 2018 में चुनावी वादे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नहीं बल्कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने किए थे. लेकिन अब जनता उन 15 महीनों के हिसाब मांग रही है. जिसका जवाब देने से कांग्रेसी नेता भाग रहे हैं. इसलिए पहले कांग्रेस को अपने कामों और वादाों का जवाब देना चाहिए. फिर सवाल पूछे.
वहीं कोरोना संकट में स्वास्थ्य मंत्री को हाईजैक करने के कांग्रेसे आरोपों पर प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार कोरोना की रोकथाम में जुटी हुई है. प्रदेश में हालात काबू में है. जबकि वहीं पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के बंगला खाली करने पर एससी-एसटी को प्रताणित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा एससी-एसटी का सम्मान करती है. उनके खिलाफ कोई अन्याय नहीं हो रहा है और आगे भी नही होगा. क्योंकि बंगले नियमानुसार खाली कराए जा रहे हैं.