ग्वालियर। पूरे देश में कोरोना का खौफ है. पुलिस इस दौरान सड़कों पर है. कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने सहित बाकी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखना है. लेकिन पुलिस का कोराना ड्यूटी में व्यस्त रहना, जिले के अपराधियों के लिए जैसे सुरक्षा कवच बन गया है. शहर के कई अपराधी संक्रमण की आड़ में या तो अंडरग्राउंड हो गए हैं, या शहर छोड़कर दूसरे शहरों और जिलों में छुपे हुए हैं. पुलिस को कई बदमाशों की लोकेशन भी मिल गई है, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पुलिस की टीमें इनको पकड़ने से कतरा रही हैं, हालांकि कई गंभीर मामलों में कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए कार्रवाई भी की गई है, लेकिन पुलिस को कोरोना का डर सता रहा है क्योंकि पिछले दिनों पुलिसकर्मियों ने कुछ बदमाशों को पकड़ा था जिनमें से ज्यादातर पॉजिटिव मिले. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं. यही वजह है अब पुलिस बदमाशों को पकड़ने में ढिलाई बरत रही है, जो शहर से बाहर हैं या फिर कहीं छुपे हुए हैं.
कोराना का खौफ, अपराधियों की मौज
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खौफ से लोग डरे और सहमे हुए हैं, ज्यादातर लोग अपने घरों में हैं. यही कोरोना कर्फ्यू अपराधियों के लिए पुलिस से बचने और छुपने का जरिया बन गया है. यही वजह है कि कई अपराधी शहर से बाहर भाग गए हैं या छुपे हुए हैं. बदमाशों को इस बात की जानकारी है कि कोरोना संक्रमण में पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए नहीं जा पा रही है, क्योंकि बढ़ते संक्रमण का डर पुलिसकर्मियों को भी है, जबकि अपराधी इसका फायदा उठाते हुए सुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं, हालांकि इस दौरान कुछ गंभीर मामलों में पुलिस ने कार्रवाई भी है. ईटीवी भारत से बातचीत में एडिशनल एसपी हितिका वासल ने बताया कि कुछ जगहों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है.
कुछ गंभीर मामलों में हम अपनी फोर्स को बदमाशों की धरपकड़ के लिए भेज रहे हैं. पुलिसकर्मियों को यह हिदायत दी जा रही है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, डबल मास्क, गल्ब्स, सैनेटाइजर का यूज करते हुए कार्रवाई करें. हाल ही में एक केस आया था जिसमें एक बदमाश के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका थी, लेकिन सीरियस केस था इस दौरान सभी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए बदमाश की धरपकड़ की गई थी.
हितिका वासल, एडिशनल एसपी ग्वालियर (प्रभारी एसपी)
बड़े अधिकारी भी नहीं बना रहे दबाव
बढ़ते कोरोना संक्रमण और पुलिसकर्मियों सहित ग्वालियर के पुलिस एसपी के भी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से बड़े अधिकारी बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबाव नहीं बना रहे हैं. क्योंकि धरपकड़ के दौरान अगर कोई भी अपराधी कोरोना पॉजिटिव निकला तो वह कई पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले सकता है. यही वजह है कि कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई बहुत धीमी कर दी है. किसी बड़े और गंभीर मामले में ही कार्रवाई की जा रही है, जबकि छोटे अपराधियों को पकड़ने में कम दिलचस्पी दिखाई जा रही है. हालांकि पिछले दिनों हथियारों के तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर ग्वालियर एसपी ने (कोरोना पॉजिटिव) होने से पहले कार्रवाई की थी. जिसके कुछ दिनों बाद ही एसपी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
मूलत:खरगोन के रहने वाले हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे 9 पिस्टल और 16 जिंदा कारतूत बरामद किए गए हैं. इसके अलावा शहर के गोल पहाड़िया इलाके में भी झगड़े के दौरान कुछ अपराधियों को पकड़ा गया है.