मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गरीबों को ठग रही है शिवराज सरकार, कम किए जाएं पेट्रोल-डीजल के दामः पीसी शर्मा

By

Published : Jun 24, 2020, 2:33 PM IST

ग्वालियर में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

gwalior news
पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री

ग्वालियर।पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ आज कांग्रेस ने प्रदेशभर में शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्वालियर में इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने किया. पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर एकजुट होकर वहां से साइकिल चलाते हुए संभागीय कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

ग्वालियर में पीसी शर्मा का प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं ने डिप्टी कमिश्नर सपना निगम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल-डीजल के दामों को तत्काल कम करने की मांग की है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार ने मुश्किल समय में जनता के साथ लूट मचा रखी है. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के इस आंदोलन को उपचुनाव की तैयारी को लेकर भी देखा जा रहा है. इस पर पीसी शर्मा ने कहा कि यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है. बीजेपी सरकार गरीब दलित किसान और मध्यम वर्ग विरोधी है. लॉकडाउन के दौरान पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें स्थिर रही है, लेकिन जैसे ही अनलॉक फेज वन शुरू हुआ है तब से पेट्रोलियम पदार्थों में बेताहाशा वृद्धि की जा रही है. यह जनता के साथ अन्याय है.

पीसी शर्मा ने कहा कि एक पखवाड़े में ही 12 रूपये प्रति लीटर तक पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ चुके हैं. जबकि लॉकडाउन के दौरान लोगों के बिजली के बिल अनाप-शनाप आ रहे हैं. व्यवसायिक संस्थान और गतिविधियां एक तरह से ठप रही हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी गरीब वर्ग के लोगों पर कुठाराघात कर रही है. लोग पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. हमारी राष्ट्रपति से मांग है कि यह दाम कम करके जनता को रियायत दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details