ग्वालियर।मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) की घोषणा के बाद टिकट को लेकर माथा पच्ची शुरु हो गई है. प्रदेश में इस समय सबसे हॉट सीट मानी जा रही ग्वालियर पर सभी नेताओं की नजरें हैं. ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही दल प्लान तैयार करने में जुटे हैं कि, कैसे नगर निगम के अधिक से अधिक वार्डों में पार्षद (Councillor) और महापौर (mayor) के पद पर जीत हासिल की जाए. कांग्रेस (Congress) नेताओं का कहना है कि जिस कार्यकर्ता की जमीनी पकड़ मजबूत होगी और जो जीत हासिल कर सकेगा ऐसे कार्यकर्ता को टिकट देना ही प्राथमिकता रहेगी.
मजबूत कैंडिडेट की तलाश: सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके समर्थकों के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद पहली बार निकाय चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में सिंधिया गुट के भी कई पार्षद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए हैं. कई कार्यकर्ता वार्डों में तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में अब बीजेपी के सामने मुश्किल है कि, आखिर वह किसे छोड़े और किसे टिकट दे. दूसरी तरफ पिछले 50 साल से अधिक समय से बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में इस कब्जे को बरकरार रखने के लिए बीजेपी एक मजबूत कैंडिडेट की तलाश में जुटी है.
Panchayat Election: ग्वालियर में नामांकन प्रक्रिया शुरू, कलेक्टर ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर थानों में जमा कराने के दिए निर्देश
बीजेपी से मेयर पद के संभावित उम्मीदवार:बीजेपी में मेयर पद (Gwalior BJP Mayor candidate) के लिए सबसे ऊपर नाम पूर्व मंत्री माया सिंह का है ये सिंधिया परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दूसरा नाम पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता का है.पू र्व पार्षद खुशबू गुप्ता, पूर्व पार्षद करुणा सक्सेना और बीजेपी की प्रदेश महामंत्री सुमन शर्मा प्रबल दावेदार हैं.
MP Panchayat Election: चुनाव में जातिगत वोट साधने की कोशिश, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, बोले- पिछड़ों को आगे बढ़ाना सिर्फ भाजपा की नीति
कांग्रेस से मेयर पद के संभावित उम्मीदवार:कांग्रेस पार्टी में सबसे ऊपर नाम विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी डॉक्टर शोभा सतीश सिकरवार का है. (Gwalior Congress Mayor candidate) यह तीन बार पार्षद रही हैं. साथ ही एमआईसी मेंबर भी रही हैं. रश्मि पवार और रीमा शर्मा भी प्रमुख दावेदार मानी जा रही हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, इस बार कार्यकर्ताओं में जोश है. जनता उनके साथ है. इसलिए बीजेपी का 52 साल का रिकार्ड इस बार ध्वस्त हो जाएगा.