मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर: युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, परिजनों ने मृतक के दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप - crime

मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले युवक शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद से ही वह लापता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मामले की जांच जारी

By

Published : May 5, 2019, 8:41 PM IST

ग्वालियर। बरा गांव की पहाड़ी पर शनिवार को अज्ञात युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान चंदन जाटव के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले युवक शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद से ही वह लापता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मामले की जांच जारी

मृतक चंदन जाटव ग्वालियर के ललितपुर कॉलोनी का रहने वाला था. वह 3 - 4 दिन पहले घर से शादी में शामिल होने के लिए निकला था. जब वह वापस घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसकी तलाश में जुट गए. वहीं पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने पर मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान की.

पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजन चंदन के दोस्त प्रवीण यादव निवासी गोलपहाडिया पर हत्या का आरोप लगा रहे है. वहीं सबूतों के आधार पर पुलिस भी हत्या की आशंका जता रही है.

शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ागांव की पहाड़ी पर क्षत-विक्षत हालत में लाश पड़ी हुई है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को शव के पास से एक कागज का टुकड़ा मिला, जिस पर लिखा हुआ था कि 'अगर कोई आपके साथ रिश्ता नहीं रखता है तो उसे खुद से दूर कर लो'. जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details