ग्वालियर। मध्य प्रदेश में खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है. कांग्रेस को अपने विधायकों के संख्या बल के हिसाब से दो सीटें मिलने के अनुमान है. लेकिन दिग्गज नेताओं के उनके समर्थकों ने लाबिंग करनी शुरु कर दी है. हालांकि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है, ये निर्णय पार्टी हाईकमान को करना है, हालांकि इससे पहले उन्होंने खुलकर सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की मांग की थी.
राज्यसभा के लिए कांग्रेस में जारी है खींचतान, सिंधिया समर्थक मंत्री ने दिया ये बयान - खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर
सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की वकालत करने वाले कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अब अपना स्टैंड बदलते हुए कहा है कि, पार्टी हाईकमान इस संबंध में जो भी फैसला लेगा वो सभी को मंजूर होगा.
मंत्री तोमर ने कहा है कि, एमपी से राज्यसभा जाने वाले नेताओं के नाम का फैसला हाईकमान को करना है. कांग्रेस हाईकमान प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह में से किसी को भी राज्यसभा भेज सकती है. पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय करेगा, सबकों वहीं मंजूर होगा.
कमलनाथ समर्थक माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने की मांग की है. तो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी प्रियंका को राज्यसभा भेजे जाने की वकालत की है. सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने खुलकर सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की बात कही है. ऐसे में कांग्रेस के अंदर राज्यसभा की उम्मीदवारी को लेकर विवाद बढ़ सकता है.