मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Love Horoscope: इन राशियों के जातकों को मिल सकता है सरप्राइज,जानें कैसी है आपकी लव लाइफ - love rashifal 20 march

आज 20 मार्च 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

love rashifal today
दैनिक लव राशिफल

By

Published : Mar 19, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 12:55 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, आइये जानते हैं Love Horoscope 20 March 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लव-लाइफ में तनाव दूर होने से मन प्रसन्न होगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों का साथ पाकर खुश रहेंगे. नए कपड़े, ज्वेलरी, एसेसरीज की खरीदारी करने जा सकते हैं.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
दोपहर के बाद फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आनंददायक समय गुजरेगा. आज डेट पर जाने का प्लान बन सकता है. आज अधूरा पड़ा कोई काम पूरा होने से मन में प्रसन्नता होगी. पुराने दोस्तों से मुलाकात या फोन पर बात हो सकती है.

ये भी पढ़ें :सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आपको वैचारिक मतभेदों का सामना करना पड़ेगा. आकस्मिक धन खर्च की आशंका है. स्वीटहार्ट से उपहार मिल सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम है.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज रिश्तेदारों, दोस्तों या स्वीटहार्ट के साथ मिलना-जुलना हो सकता है, उनके प्रेम से आपके आनंद में वृद्धि होगी. दोपहर के बाद कुछ प्रतिकूलता रहेगी. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नकारात्मक विचार आपके मन को परेशान कर सकते हैं.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज लव-बर्ड्स आकर्षण का केंद्र रहेंगे, हालांकि वाद-विवाद टालें. पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है. दोपहर के बाद आपको विशेष रूप से संभलकर चलने की सलाह दी जाती हैं.

Lord Sun Worship : रविवार को करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अपनी वाणी से किसी का भी दिल जीत सकते हैं. इससे अन्य लोगों के साथ आपके प्रेम संबंध आगे बढ़ेंगे. आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाणी और क्रोध को वश में रखकर स्वभाव को नरम बनाए रखें. नियम से हटकर कोई काम करने से आप परेशान हो सकते हैं. लव-लाइफ में कोई कनफ्यूजन हो, तो आज उसे दूर करने का प्रयास करें. दोपहर के बाद आपको प्रसन्नता का अनुभव होगा.

शनि प्रधान है वर्ष 2022 शनि का प्रभाव रहेगा सभी राशि वालों पर, 3 राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती तो 2 पर रहेगा ढैय्या का असर

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
जीवनसाथी की तलाश के लिए आज का दिन शुभ है. लव पार्टनर और मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं, आपका समय आनंदपूर्वक गुजरेगा. दोपहर के बाद आपके स्वभाव में गुस्सा बढ़ेगा. लव पार्टनर, परिजनों के साथ अनबन होने से मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
आज आपकी प्लानिंग अच्छी तरह से पूरी होंगी, इससे लव-लाइफ में आपका मन प्रसन्न रहेगा.आज लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है. परिवार में भी आनंद-उल्लास बना रहेगा. दोस्तों से मुलाकात होने से मन खुश रहेगा.

ये भी पढ़ें :जानिये होली से जुड़ी बाबा महाकाल की 2 अनोखी परंपराएं, संपूर्ण जगत करता है पालन

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
घर में आनंद और उल्लास का वातावरण बना रहेगा लेकिन गृहस्थ जीवन में मनमुटाव हो सकता है. लव-लाइफ में भी असंतुष्टि रहेगी.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नए रिश्तों की शुरुआत के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए. अपनी वाणी पर संयम रखने से मनमुटाव को टाल सकेंगे. लव-लाइफ में दोपहर के बाद प्रसन्नता रहेगी.

गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे, कुछ राशियों को करना पड़ सकता है संघर्ष

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
आज लव पार्टनर और मित्रों के साथ किसी क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का कार्यक्रम बनेगा. दोपहर के बाद परिस्थितियों में परिवर्तन का अनुभव करेंगे. आज किसी नए काम की शुरुआत ना करें. यात्रा को टालें. क्रोध पर संयम रखें. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है.

Last Updated : Jun 27, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details