ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुलाम नबी आजाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कई महीनों और सालों से स्पष्ट है कि कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति क्या है और यह धीरे-धीरे बाहर आती जा रही है. मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, लेकिन यह अंत में यही कहूंगा कि गुलाम नबी जी, अब स्वयं आजाद हो गए है. Scindia Targets Congress
Scindia Targets Congress ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, गुलाम नबी हुए आजाद, कई सालों से स्पष्ट है कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति - scindia on ghulam nabi azad resignation
एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि गुलाम नबी अब आजाद हो गए हैं, कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति तो कई सालों से स्पष्ट है लेकिन अब वह बाहर आती जा रही है. इसी के साथ सिंधिया ने कहा कि वे आज चंबल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर समीक्षा करेंगे. Scindia Targets Congress
सिंधिया आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा:बता दें आज एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं, जहां वे चंबल अंचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि "बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए जा रहा हूं. संकट के समय में क्षेत्र की जनता के हौसला अफजाई करने के लिए जा रहा हूं, क्योंकि प्रदेश सरकार उनकी मदद के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री ने स्वयं क्षेत्र का दौरा किया है, एक एक व्यक्ति को गांव से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करके, सुरक्षित स्थान कैंप तक पहुंचाया है. अब आज मैं भी दौरा और समीक्षा करूंगा."
Pradyuman Singh Tomar Statement गुलाम नबी कांग्रेस से आजाद, कांग्रेस में नहीं होता नेताओं का सम्मान