ईटीवी भारत डेस्क :ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बृहस्पति (Jupiter) ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है. 20 नवंबर 2021 से बृहस्पति मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. इस बार 2022 का शुभारंभ शनिवार से हो रहा है. विक्रम संवत 2079 भी शनिवार से ही प्रारंभ हो रहा है इस वजह से प्रजा में खुशहाली तो आएगी, लेकिन कई प्रकार की विपत्ति का भी सामना करना पड़ेगा. शनिदेव मकर राशि में तथा देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में रहेंगे, दोनों ही राशियां शनि की राशियां है यानि 2022 शनि प्रधान वर्ष रहने वाला है.
कालपुरुष की कुंडली के अनुसार गुरु ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे (Jupiter transit in aqurius 2022) जिसे लाभ का भाव का माना जाता है. गुरु को भाग्य, समृद्धि और ज्ञान का कारक माना जाता है. वर्ष 2022 में हमारा भविष्य कैसा रहने वाला है. क्या आने साल 2022 में हमारे सपने पूरे होंगे! हमारे जीवन से जुड़ी समस्याएं हल होंगी या नहीं. तो आइए जानते हैं कि शुभ ग्रह गुरु के इस गोचर का वृश्चिक राशि पर असर.
ये भी पढ़ें :धनु - Sagittarius - (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) का वार्षिक राशिफल
धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) राशि पर असर
गुरु धनु राशि के तीसरे भाव में गोचर करेगा, बृहस्पति का गोचर धनु राशि के जातकों के लिए पराक्रम भाव में गोचर लाभकारी रहने की उम्मीद है. आपको खांसी और सर्दी से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सावधान रहना चाहिए. आपके दिन-प्रतिदिन के कार्यों में देरी हो सकती है, यह आपको सुस्त बना सकता है, जो आपके चल रहे प्रोजेक्ट्स को धीमा कर सकता है. आपकी नौकरी, स्थान या जिम्मेदारियों में कुछ बदलाव हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें :वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) का वार्षिक राशिफल