मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior Crime News: ग्वालियर में फिंगरप्रिंट से ठगी का बड़ा खुलासा! ग्रामीणों के खाते से ऑनलाइन लाखों रुपए उड़ाए गए - ग्वालियर क्राइम न्यूज

ग्वालियर में फिंगरप्रिंट चोरी करके ग्रामीणों के खाते से पैसा उड़ाने वाली चार सदस्यीय गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग एमपी के ग्रामीण इलाकों में काफी सक्रीय था और फिंगरप्रिंट का ऑनलाइन इस्तेमाल अकाउंट से पैसे निकालने के लिए करता था. अब तक इस गैंग ने कई किसानों को कंगाल बनाया है. (fraud through stoling fingerprint in gwalior)

fraud through stoling fingerprint in gwalior
ग्वालियर में फिंगरप्रिंट चोरी कर ठगी

By

Published : May 11, 2022, 6:59 PM IST

ग्वालियर। राज्य साइबर सेल पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग आयुष्मान और श्रम कार्ड के बहाने लोगों की फिंगरप्रिंट लेते थे. बाद में उसी फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल और थंब इंप्रेशन मशीन सहित अन्य डिवाइस बरामद की है. (fraud with fingerprint in gwalior)

ग्वालियर में फिंगरप्रिंट चोरी कर ठगी

फिंगर प्रिंट से साइबर ठगी: फिंगर प्रिंट चोरी करके ग्रामीणों के खाते से पैसा उड़ाने वाला यह गैंग के सभी सदस्य ई-गर्वेनेंस सर्विस के लिए सीएससी के रूप में रजिस्टर्ड थे. गांव-गांव में कैंप लगाकर आयुष्मान और ई-श्रम कार्ड बनाने के साथ डिजिटल साक्षरता अभियान से जुड़े हैं. आरोपी अब तक 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को चूना लगाया है. राज्य साइबर सेल में ठगी का शिकार हुए 25 से ज्यादा लोगों रकी शिकायतों के आधार पर FIR दर्ज की है. इन लोगों ने किसानों के खातों से पांच लाख रुपये निकले हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने 982 लोगों का डेटा जब्त किया है. आरोपी फिंगरप्रिंट से ग्रामीणों के खातों से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर ठगी करते थे.

पावर जेनरेटिंग कंपनी के रिटायर्ड कर्मचारी के साथ 8 लाख की ठगी, 6 साल बाद आरोपी पर 420 का मामला दर्ज

कई शिकायतों के बाद पुलिस ने लिया एक्शन: राज्य साइबर सेल के एसपी सुधील अग्रवाल को ग्रामीणों के खाते से पैसा निकलने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. अधिकांश शिकायतें डबरा इलाके की थीं. इन शिकायतों में एक बात समान थी कि ग्रामीणों के फिंगरप्रिंट चोरी करके यह ठगी की जा रही थी. यह तय था कि कोई गैंग डबरा क्षेत्र में सक्रिय है, जो यह ठगी कर रहा है. इन शिकायतों की पड़ताल करने की जिम्मेदारी कार्यवाहक निरीक्षक जितेंद्र तोमर और उप निरीक्षक शैलेंद्र राठौर को सौंपी गई थी. जांच में पता चला कि आवेदकों के बैंक खातों से आधार इनबिल्ट पेमेंट सिस्टम के उपयोग कर राशि निकाली गई है. (gwalior accused transfer money by using fingerprint)

ABOUT THE AUTHOR

...view details