मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर : युवाओं के लिए तैयार हो रहा चौपाटी स्ट्रीट हब, नए स्वरूप के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं - ग्वालियर की खबरें

ग्वालियर शहर में जल्द युवाओं को उनकी एक पसंद की जगह मिलने जा रही है, जहां वह अपना खूबसूरत पल शांति से बिता सकेंगे. चौपाटी स्थित स्ट्रीट हब को नई सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है, जिसका काम दो महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.

gwalior chowpatty street hub
युवाओं के लिए तैयार हो रहा चौपाटी स्ट्रीट हब

By

Published : Jun 5, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 8:06 PM IST

ग्वालियर।शहर में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने चौपाटी स्थित स्ट्रीट हब में लोगों के लिए नई सुविधाओं के साथ उसका जीर्णोद्धार का काम शुरू कराया है. ठेकेदार से 2 महीने के लिए अनुबंध किया गया है. दो महीनों के भीतर चौपाटी बिल्कुल नए स्वरूप में नजर आएगी. यहां हैंड वॉश, पीने के स्वच्छ पानी और माहौल को साफ-सुथरा रखने के लिए जगह-जगह कचरे के डस्टबिन और छतरियां लगाई जा रही हैं.

स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन का कहना है कि चौपाटी के नए स्वरूप से युवाओं को एक संतुष्टि का अनुभव होगा. लोग अपना कुछ समय बिताने के लिए ऐसे वैकल्पिक स्थलों की तलाश में रहते हैं, चौपाटी के पुनर्विकास से उन्हें निश्चित रूप से एक नया स्थान मिलेगा.

युवाओं के लिए तैयार हो रहा चौपाटी स्ट्रीट हब

बढ़ेगी लोगों की आवाजाही

चौपाटी की लोकेशन शहर के बीचो-बीच है. यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथवा खुद के वाहन से आसानी से पहुंचा जा सकता है. सबसे अच्छी बात यह है कि चौपाटी से लगी हुई स्वर्णरेखा नदी है, जिसमें स्वच्छ पानी बहने के बाद इटैलियन गार्डन की हरियाली चिड़ियाघर, बारादरी और अन्य पर्यटन स्थलों पर लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी.

यादों में सिमटी बांस की 'कलाकारी', पुश्तैनी कारीगरों का घर चलाना हुआ मुश्किल

दुकानदारों को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी

खानपान के स्थल में स्वच्छता, सुगमता और रखरखाव का विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा. फिलहाल चौपाटी पर लगने वाली दुकानों को सामने वाले मैदान पर स्थानांतरित किया गया है. समय सीमा के अंदर चौपाटी का जीर्णोद्धार करने के पीछे एक मकसद यह भी है कि यहां के दुकानदारों को किसी तरह की कोई अलग से व्यवसायिक परेशानी न उठानी पड़े.

परेशान कर रहे युवक की महिलाओं ने की चप्पलों से पिटाई, देखें LIVE VIDEO

युवाओं को ध्यान में रखकर हो रहा निर्माण कार्य

स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने चौपाटी का दौरा कर काम को निश्चित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए हैं. उन्होंने कहा कि ग्वालियर में खासकर युवाओं की रुचि को ध्यान में रखते हुए इस स्थान को अच्छी तरीके से सजाया संवारा जा रहा है. अगस्त में यह चौपाटी लोकार्पित होगी. ऐसी संभावना जताई गई है.

Last Updated : Jun 5, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details