ग्वालियर। शहर के मुरार थाना क्षेत्र में एक दूल्हे के छोटे भाई के फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मौत के मातम में बदली शादी की खुशियां, बड़े भाई की घर से निकली बारात, छोटे भाई ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में एक दूल्हे के छोटे भाई के फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला आया सामने, आत्महत्या के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
दरअसल, मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित गुलाब पुरी के रहने वाले विवेक सिंह नाम के युवक ने अपने घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है. वहीं युवक के बड़े भाई की शादी के लिए बारात सेवढा गई हुई थी. जहां छोटे भाई की मौत की सूचना मिलते ही बारात वापस लौट आई.
घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इसलिए आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात बना हुआ है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.