मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर: स्वाइन फ्लू का कहर, एक महीने में चार मौतों पर सीएम कमलनाथ चिंतित

दिल्ली में स्वाइन फ्लू से पीड़ित ग्वालियर की एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला को दस दिन पहले ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत बिगड़ने के कारण इसे दिल्ली रेफर कर दिया गया था.  स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए वे पूरी तरह से मुस्तैद हैं. उनके पास दवाई और इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

By

Published : Feb 21, 2019, 6:18 PM IST

स्वाइन फ्लू.

ग्वालियर। स्वास्थ्य विभाग हर बार यह दावा करता है कि स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए वह पूरी तरह मुस्तैद है, लेकिन जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां एक महीने में अब तक चार मौत हो चुकी हैं और 15 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं स्वास्थ विभाग ने जल्द से जल्द इसकी रोकथाम के निर्देश दिए हैं.


बीती रात दिल्ली में स्वाइन फ्लू से पीड़ित ग्वालियर की एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला को दस दिन पहले ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत बिगड़ने के कारण इसे दिल्ली रेफर कर दिया गया था.

स्वाइन फ्लू.


वहीं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए वे पूरी तरह से मुस्तैद हैं. उनके पास दवाई और इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. साथ ही इसकी रोकथाम के लिए विभाग के डॉक्टर भी पूरी तरह सक्षम हैं, लेकिन मरीज अपनी मानसिकता के चलते दिल्ली चले जाते हैं, जबकि दिल्ली और यहां का इलाज पूरी तरह समान है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी स्वाइन फ्लू को लेकर चिंता जाहिर की है और स्वास्थ्य विभाग को स्वाइन फ्लू के रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details