ग्वालियर। पूर्व मंत्री और विजयपुर विधानसभा से 5 बार के विधायक रहे रामनिवास रावत के पेट्रोल पंप लीज के मामले पर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है. गोविंद सिंह ने कहा है, सिंधिया के इशारे पर शिवराज सरकार ग्वालियर चंबल अंचल के उन कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है जो सिंधिया के साथ नहीं गए. यही वजह है कि रामनिवास रावत के पेट्रोल पंप की एनओसी निरस्त करवा दी गई और कॉलेज की जमीन को सरकार भूमि घोषित कर दिया गया.
गोविंद सिंह का सिंधिया पर वार, कहा- बीजेपी उनके इशारे पर कर रही तानाशाही - Petrol pump lease of Ramnivas Rawat
रामनिवास रावत पर हुई कार्रवाई को लेकर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है, उन्होंने सिंधिया और बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा, बीजेपी की तानाशाही से कांग्रेस कभी झुकने वाली नहीं.
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह
बता दें प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत प्रशासन के टारगेट पर आ गए हैं. 4 दिन पहले उनके निर्माणाधीन पेट्रोल पंप की एनओसी निरस्त किए जाने के बाद सोमवार को कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने उनके विजयपुर स्थित स्कूल और कॉलेज की जमीन को भी सरकारी घोषित कर दिया है.