ग्वालियर। बार एसोसिएशन के सचिव पद पर चल रहा विवाद अब मारपीट तक पहुंच गया है. 27 नवंबर को साधारण सभा की बैठक में खुद को पवन पाठक ने सचिव घोषित करते हुए उनके खिलाफ दो माह पहले लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को गलत ठहराया. दूसरे पक्ष विजेंद्र सिंह तोमर ने अपने को कार्यकारी सचिव बताते हुए अध्यक्ष का समर्थन हासिल कर लिया. इसी को लेकर मंगलवार को जिला कोर्ट में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की और थाने तक बात पहुंच गई.
दरअसल, चार सितंबर को कार्यकारी सचिव ने बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी पवन पाठक को उनके पद से हटा दिया था. तभी से वकीलों के दो धड़े हो गए हैं, एक धड़ा तोमर का समर्थन कर रहा है तो दूसरा धड़ा पवन पाठक का समर्थन कर रहा है. पाठक ने 27 नवंबर को एक बार फिर साधारण सभा की बैठक में खुद को सचिव घोषित किया और विजेंद्र तोमर द्वारा चार सितंबर की कार्रवाई को अवैधानिक करार दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों के वकील आमने सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आनन-फानन में पुलिस भी वहां पहुंच गई.