मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मां पीतांबरा पीठ के दर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्र की रक्षा के लिए किया यज्ञ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्वालियर एयरपोर्ट से सीधे झांसी के कार्यक्रम में शामिल हुए. बाद में उन्होंने दतिया में मां पीतांबरा पीठ के दर्शन किया. मंदिर में 10 मिनट तक रक्षा मंत्री ने पूजा-अर्चना की. वो राष्ट्र रक्षा यज्ञ में शामिल हुए. इश दौरान एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उनके साथ रहें.

Defense Minister Rajnath Singh on transit visit of Gwalior
मां पीतांबरा पीठ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Nov 17, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 7:34 PM IST

ग्वालियर। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) का आज ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर होते हुए पीतांबरा माता के दर्शन करने दतिया पहुंचे. जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 10 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की और मां पीतांबरा मंदिर के प्रमुख पुजारी से आशीर्वाद लिया. इस दौरन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे. इससे पहले एयरबेस पहुंचने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने रक्षा मंत्री की अगवानी की.

मां पीतांबरा पीठ में रक्षा मंत्री ने की पूजा
मां पीतांबरा पीठ में राष्ट्र रक्षा यज्ञ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने मां पीतांबरा मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने मंदिर में राष्ट्र रक्षा का यज्ञ किया. एमपी के गृह मंत्री भी उनके साथ थे. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री मनोहरलाल मन्नू कोरी और झांसी सदर विधायक रवि शर्मा को मंदिर में अंदर नहीं जाने दिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर मां पीतांबरा पीठ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे और इस दौरान मंदिर में किसी भी आम आदमी को प्रवेश नहीं दिया गया.

झांसी में कार्यक्रम में हुए शामिल

दतिया से पहले रक्षा मंत्री विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे, यहां से हेलिकॉप्टर से झांसी में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव-2021 में तीन दिवसीय राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व पर शामिल हुए. झांसी से राजनाथ सिंह कार से दतिया पहुंचे. रक्षा मंत्री की अगवानी करने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी झांसी गए थे.

प्रियंका गांधी के एमपी में सक्रिय होने की अटकलें तेज! अचानक पहुंचीं दतिया, मां पीताम्बरा के किये दर्शन-पूजन

इससे पहले प्रियंका गांधी भी पहुंची थी पीतांबरा पीठ मंदिर

बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में चुनाव से पूर्व का प्रचार-प्रसार चल रहा है और यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता लगातार दौरा कर रहे हैं. अभी हाल में ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Congress National General Secretary Priyanka Gandhi) भी झांसी आई हुई थीं और झांसी से दतिया पहुंची थी जहां उन्होंने मां पीतांबरा पीठ (Pitambara Peeth) के दर्शन किए थे.

Last Updated : Nov 17, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details