मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस का ऊर्जा मंत्री पर निशाना, इनवर्टर और जनरेटर कंपनियों को फायदा पहुंचाने हो रही बिजली कटौती

ग्वालियर में कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पर इनवर्टर और जनरेटर कंपनियों के मालिकों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिजली की कटौती इसलिए की जा रही है.

kk mishra
केके मिश्रा, कांग्रेस नेता

By

Published : Aug 18, 2020, 3:30 PM IST

ग्वालियर।मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुटी है. ग्वालियर संभाग की सीटों का जिम्मा कांग्रेस नेता केके मिश्रा को सौंपा गया है. केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूबे के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को बिजली के मुद्दे पर घेरा. मिश्रा ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा बिजली की कटौती की जा रही है.

केके मिश्रा,, कांग्रेस नेता

लॉकडाउन के दौरान बंद रहे उद्योग धंधों में बिजली की खपत होने के कारण जो राजस्व की हानि हुई है. उसकी भरपाई सरकार घरेलू उपभोक्ताओं पर अवैध रूप से वसूली कर रही है. शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच भी सरकार जबरन बिल वसूली कर रही है. जबकि सरकार को पता है कि इस वक्त लोगों के हालात ठीक नहीं है.

केके मिश्रा ने ऊर्जा मंत्री और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बिजली कटौती के पीछे सरकार की मंशा इनवर्टर और जनरेटर कंपनियों के मालिकों को लाभ पहुंचाने की है. क्योंकि बिजली कटौती के नाम पर उनका धंधा चमकेगा. बिजली कटौती के मुद्दे पर घेरते हुए केके मिश्रा ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय में बिजली कटौती की जा रही है. ग्वालियर के उपभोक्ताओं की 55 करोड़ रुपए की सुरक्षा निधि अब तक वापस भी नहीं की गई है. लिहाजा यह सरकार केवल जनता को लूटने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details