मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

HM Gwalior Visit: PM चुनने में गलती मत करना,अमित शाह ने जनता को किया अगाह, शिवराज का बढ़ाया मान - राजमाता विजया राजे सिंधिया एयर टर्मिनल भवन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को ग्वालियर दौरे पर थे. जहां उन्होंने राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया. इसके साथ ही अमित शाह, सिंधिया के जय विलास पैलेस भी गए. यहां मराठा गौरव गाथा गैलरी का अवलोकन किया और उसके बाद लगभग आधे घंटे तक सिंधिया के महल की राजशाही को देखा. इस पूरे कार्यक्रम में अमित शाह सिंधिया की राजशाही को देखकर काफी आकर्षित हुए. अमित शाह ने दरबार हॉल में शाही अंदाज में खाना खाया जो पूरे देश भर में प्रसिद्ध है. इस दौरान उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद रहे. (amit shah visit gwalior)

amit shah visit gwalior
अमित शाह ने ग्वालियर का दौरा किया

By

Published : Oct 16, 2022, 9:17 PM IST

ग्वालियर।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को ग्वालियर दौरे पर थे. शाह का ये दौरा एक ऐतिहासिक बन गया है. ग्वालियर को सौगात के रूप में एक अंतरराष्ट्रीय एयर टर्मिनल मिल गया है. इसके लोकार्पण के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर आए थे. शाह ने एयरपोर्ट पर नवीन अंतर्राष्ट्रीय एयर टर्मिनल की नींव रखी. इसके बाद मेला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. आम सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ग्वालियर का नया एयर टर्मिनल भवन विश्व स्तर की पहचान दिलाएगा. इसके साथ ही अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिंधिया समर्थकों में उर्जा मंत्री का भी एक अंदाज देखने को मिला. दरअसल ऊर्जा मंत्री पवन सिंह तोमर मंच पर आए और उस दौरान उन्होंने अमित शाह को दंडवत प्रणाम किया. इस दौरान अमित शाह और सिंधिया मुस्कुराते हुए नजर आए. (amit shah visit gwalior) (scindia airport new terminal laid foundation stone)

शाह ने किया हवाई टर्मिनल भवन का शिलान्यास
अमित शाह ने ग्वालियर का दौरा किया

शाह ने किया मराठा गौरव गाथा गैलरी का अवलोकन:ग्वालियर में आए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा के दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाना, मुफ्त में कोरोना वैक्सीन और गरीबों को मुफ्त राशन समेत पीएम मोदी के सभी बड़े कामकाज और फैसले को गिनाया. उन्होंने कहा कि फिर से चुनाव आने वाला है, गलती मत करना. पीएम मोदी पर भरोसा करना और कमल पर बटन दबाना. इस जनसभा में शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. सभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह जय विलास पैलेस पहुंचे. यहां उन्होंने मराठा गैलरी का शुभारंभ किया. गैलरी में मराठाओं के पानीपत युद्ध से लेकर वर्तमान समय तक के वीर नायक, जिनमें पेशवा, शिवाजी व अन्य राजाओं की शौर्य गाथा उनके युद्ध कौशल की झलकियों पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी है. शुभारंभ के बाद वे पैलेस में मौजूद संग्रहालय घूमने निकले. यहां सिंधिया राजघराने की विरासत की भव्यता के साथ अब मराठा इतिहास को भी जान पाएंगे.

Amit Shah का सिंधिया के जय विलास पैलेस में हुआ भव्य स्वागत, राज शाही ठाठ बाट को देखकर आकर्षित हुए अमित शाह

सिंधिया के प्रयास से बन रहा भव्य एयरपोर्ट: हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक की सौगात दी थी. पीएम मोदी ने तुष्टिकरण की राजनीति की बजाय सबका सम्मान किया. अमित शाह ने इसपर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्वालियर की धरती को अपनी कर्मभूमि बनाया और प्रधानमंत्री बने. राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट का शिलान्यास हम सबने मिलकर किया है. शाह ने सिंधिया की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिंधिया के प्रयास से भव्य एयरपोर्ट की योजना जमीन पर उतरने जा रही है. इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज की तारीफ में कहा कि, "लगता है शिवराज जी ने कोई यज्ञ किया है, जो मध्यप्रदेश रोज सुर्खियों में रहता है". (amit shah grand welcome scindia jai vilas palace)

सिंधिया की विंटेज कार

इस टर्मिनल के निर्माण पर 13 विमान होंगे पार्क:31 साल बाद ग्वालियर में हवाई सेवा के नए दौर की शुरुआत हो रही है. इससे पहले 1991 में तत्कालीन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री माधवराव सिंधिया ने एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था. नया एयरपोर्ट टर्मिनल 172.6 एकड़ में बनकर तैयार होगा. खास बात यह है कि इसे एक साल के रिकॉर्ड टाइम में बनाकर तैयार करने का लक्ष्य नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रखा है. वर्तमान एयर टर्मिनल भवन बनने में 5 साल का वक्त लगा था. नए एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण से यहां एक साथ 13 विमान पार्क हो सकेंगे. एप्रन एरिया में विमान आने व जाने के लिए दो अलग-अलग रास्ते होंगे. एंट्री गेट भी बदल जाएगा. नया एयरपोर्ट लगभग 446 करोड़ रुपए से बनेगा. एयरपोर्ट राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर होगा. (amit shah inaugurated gallery gatha swaraj ki)

सिंधिया की विंटेज कार

ग्वालियर का एयरपोर्ट इंदौर-भोपाल से भी बड़ा:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 18 महीने की कांग्रेस सरकार में ग्वालियर चंबल को अकेला छोड़ा गया था. एयरपोर्ट 180 एकड़ में बनने जा रहा है. इसका आकार 30 हजार वर्गफीट से बढ़कर 2 लाख वर्गफीट हो जाएगा. यह इंदौर और भोपाल से बड़ा होगा. 446 करोड़ की लागत का एयर टर्मिनल सौर ऊर्जा से संचालित होगा. इसके अलावा, मुंबई-ग्वालियर फ्लाइट अब चार दिन चलेगी. ग्वालियर–चंबल में 4300 करोड़ रुपए की नलजल योजना की शुरुआत भी होगी. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर का एयरपोर्ट इंदौर-भोपाल से भी बड़ा होगा. (shah laid foundation stone air terminal building)

सिंधिया जय विलास पैलेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details