ग्वालियर। क्राइम ब्रांच और थाटीपुर थाने की पुलिस ने मिलकर एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो डेढ़ साल से इलाके की लड़कियों को परेशान कर रहा था. आरोपी से परेशान होकर लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान वायु सेना में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में हुई है. आरोपी पर पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है.
महाराजपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाला आरोपी अक्सर थाटीपुर इलाके में बाइक से आता था, उसने सुनसान गलियों में अकेली जा रही लड़कियों को छेड़ना और उन्हें परेशान करना अपनी आदत में शुमार कर रखा था. पिछले डेढ़ साल से उससे परेशान लड़कियों ने कई बार उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन हर बार वो छेड़खानी कर फरार हो जाता था.