मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP में हाइवे पर गांजे की तस्करी का हरियाणा और ओडिशा कनेक्शन, जानिए कहां खापाया जा रहा था 66 लाख का गांजा

By

Published : Dec 8, 2021, 2:42 PM IST

ग्वालियर-आगरा हाइवे पर मुरैना के पास केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मंगलवार की रात एक ट्रक से 6.62 क्विंटल गांजा जब्त किया. गांजे की कीमत 66 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. गांजे की तस्करी जिस ट्रक में की जा रही थी उस पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी थी जो कि फर्जी है. ग्वालियर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics Gwalior) ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश में जालौन के पास 9 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की थी.

action of gwalior narcotics bureau team caught ganja worth 66 lakhs
ग्वालियर नारकोटिक्स ब्यूरो टीम की कार्रवाई, 66 लाख का गांजा पकड़ा

ग्वालियर। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मंगलवार की रात ग्वालियर-आगरा हाइवे पर मुरैना के पास एक ट्रक से 6.62 क्विंटल गांजा जब्त किया. बरामद गांजे की कीमत 66 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बरामद किया गया गांजा उड़ीसा से लाया गया था, जिले में इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की बरामदगी चर्चा का विषय बना हुआ है.

सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत थे मौजूद, जांच के आदेश

हरियाणा नंबर प्लेट के ट्रक से की जा रही थी तस्करी

गांजे की तस्करी जिस ट्रक में की जा रही थी उस पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी थी जो कि फर्जी है. ग्वालियर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics Gwalior) ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश में जालौन के पास 9 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की थी. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त डॉ. संजय कुमार ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है, फिलहाल गांजे को जप्त कर जांच की जा रही है.

तेलंगाना में पुलिस ने लॉरी से छह क्विंटल गांजा जब्त किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details