ग्वालियर। उपनगर मुरार के हाथीखाना क्षेत्र में अपनी बड़ी बहन के साथ गली की दुकान पर सामान खरीदने गये एक 3 साल के मासूम को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया. कुत्ते ने बहन के साथ जा रहे इस मासूम की छाती पर पैर रखकर उसके सिर में दांत गड़ा दिए जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. बड़ी बहन के घर पहुंचने पर मां को घटना की जानकारी लगी और किसी तरह वह अपने मासूम को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाकर लाई.
दरअसल, दिलीप जाटव मजदूरी करते हैं उनका बेटा पीयूष अपनी बहन के साथ पड़ोस में स्थित दुकान पर गया था. लौटते समय बृजेश किरार के पालतू कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया बालक की मां और पड़ोसियों के आ जाने से कुत्ता भाग निकला.