मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ETV Bharat से बोले पूर्व सीएम कमलनाथ: इवेंट की राजनीति कर रही है शिवराज सरकार, कंगना रनौत अपनी तुलना फिल्म स्टारों से करें - छिंदवाड़ा

Former Chief Minister Kamalnath on ETV Bharat: ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार को किसानों की चिंता नहीं है, वे इंवेट की राजनीति में जुटे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को फिल्म स्टारों से अपनी तुलना करनी चाहिए

Former Chief Minister Kamalnath on ETV Bharat
ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ

By

Published : Nov 17, 2021, 2:23 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने ईटीवी भारत से बातचीत (Former Chief Minister Kamalnath on ETV Bharat) में कहा कि किसानों की हालत खराब है और शिवराज सिंह (Shivraj Singh) की सरकार इवेंट की राजनीति कर रही है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ
प्रश्न: किसानों को मक्के के भाव नहीं मिल रहे क्या कहेंगे?जबाव:भाजपा सरकार की नीति और दृष्टिकोण हमेशा किसान विरोधी रहा है हमारी सरकार थी तो मक्के का भाव (Price of Corn) ₹2200 प्रति क्विंटल था उसके बाद भी मैंने बोनस दिया था लेकिन, भाजपा सरकार तो एक खाद के बारे में सोच रही है ना फसल के भाव के बारे में और ना ही किसानों की परेशानियों के बारे चिंता है.प्रश्न:कांग्रेस ने बाल कांग्रेस का गठन किया है आखिर कांग्रेस बच्चों को लेकर क्या करना चाहती है ?जबाव: प्रदेश की बच्चों को हकीकत बताएं, बच्चे सरकार की हकीकत जानें, इन सभी उद्देश्यों को लेकर हमने बाल कांग्रेस का गठन किया है.

आजकल बॉलीवुड में नंगापन आ गया है, यह पहलवानों की इंडस्ट्री बन गई है- हास्य अभिनेता बीरबल

प्रश्न: कंगना रनौत की आजादी पर दिए गए बयान को लेकर आपका क्या नजरिया है ?
जबाव: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangna Ranaut) के बयान पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, अगर उन्हें तुलना करना है तो वह फिल्म स्टारों से अपनी तुलना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details